Bihar Police Medical Test 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के मन में यह सवाल घूमता रहता है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या चेक होता है। लगभग सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता तथा मानक परीक्षा के बारे में सामान्य जानकारी होती ही है। लेकिन मेडिकल टेस्ट के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं होता है। आज के इस आर्टिकल में हम बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद पर होने वाले मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या चेक होता है के बारे में विस्तार से जानेंगे।
बिहार पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट को लेकर उम्मीदवारों को कई तरह की कन्फ्यूजन होती है। जैसे की मेरा दांत टूटा हुआ है, मुझे दूर दृष्टि है, मेरा फ्लैट फुट है या मुझे कलर विजन है आदि है तो क्या बिहार पुलिस कांस्टेबल में मेरा चयन होगा या नहीं। आपको बता दे कि बिहार पुलिस कांस्टेबल का मेडिकल टेस्ट सामान्य टेस्ट होता है। जिनसे आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि यह आपके फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए भेजे गए सेंटर पर निर्भर करता है कि आपसे कितने और कौन-कौन से टेस्ट लिए जाते हैं।
Bihar Police Medical Test 2025: बिहार पुलिस मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या चेक होता है।
आपको बता दे की सामान्य रूप से उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता है लेकिन बिहार पुलिस में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट अंतिम रूप से चयनित होने के बाद लिया जाता है जो सामान्य मेडिकल टेस्ट होता है। इस मेडिकल टेस्ट में बहुत ही कम उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया जाता है। इसलिए आपको बिल्कुल भी मेडिकल टेस्ट के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है।
मेडिकल टेस्ट सेंटर पर निर्धारित करता है कि आपसे कौन-कौन से टेस्ट लिया जाएंगे। दरअसल हो सकता है कि कहीं पर आपके रक्तचाप की जांच किए जाएं और किसी सेंटर पर नहीं। इसीलिए नीचे बिहार पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट में होने वाले सभी टेस्ट को एक-एक कर विस्तार से बताया गया है।
रक्तचाप (Blood Pressure)
सामान्यतः सभी मनुष्य का रक्तचाप 120/80 होता है। मेडिकल टेस्ट के दौरान अगर आपका रक्तचाप इससे अधिक या काम है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा। क्योंकि किसी भी मनुष्य का रक्तचाप निश्चित नहीं होता है। समय के अनुसार काम और अधिक होते रहता है। जाहिर सी बात है कि अगर आपने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर लिया है तो आपका रक्तचाप ठीक ही होगा।
रक्त और मूत्र जांच (Blood and Urine Tests)
बिहार पुलिस मेडिकल टेस्ट में रक्त और मूत्र की जांच मुख्य रूप से इंफेक्शन और बीमारी के जांच करने के लिए लिया जाता है। रक्त जांच से एचआईवी एड्स और रक्त से संबंधित बीमारी का पता लगाया जाता है वही मूत्र से शरीर में विभिन्न अंगों में इन्फेक्शन का पता लगाया जाता है। आपको बता दे कि यह आपके केंद्र पर निर्भर करता है कि रक्त और मूत्र की जांच लिया जाएगा की नहीं।
आंखों की जांच (Eyes Test)
आंखों की जांच में मुख्य रूप से निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष और रंग दृष्टिहीनता (कलर ब्लाइंडनेस) के जांच की जाती है। अगर आपकी आंखों में इनमें से कोई भी दिक्कत है तभी आप इस टेस्ट को आसानी से पास कर लेंगे। क्योंकि यह सामान्य टेस्ट होता है यहां भी उम्मीदवार के आयोग घोषित होने की संभावना बहुत कम होती है।
पैरों की जांच (Foot Test)
इसमें सामान्य रूप से पैरों के बीच की दूरी (नौकनी) और फ्लैट फुट देखा जाता है। सीधा खड़ा होने पर कुछ बच्चों के पैरों के बीच दूरी काफी कम या अधिक होती है और कुछ बच्चों के पैर के तलवा फ्लैट फुट होता है। हालांकि फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद इस टेस्ट में भी उम्मीदवारों को सामान्य रूप से पास कर दिया जाता है। अगर उम्मीदवार पैरों के बीच की दूरी को कम या अधिक या फ्लैट फुट को ठीक करना चाहते हैं तो नीचे टिप्स दिए गए हैं।
कान और नाक की टेस्ट (Ear and Nose Test)
कान और नाक का टेस्ट सामान्य रूप से गंदगी और सामान्य बीमारी चेक किया जाता है। जैसे कि कम से कम सुनाई देना या किसी बीमारी के कारण सांस लेने में परेशानी। हालांकि आर्टिस्ट समान होता है इसलिए इस टेस्ट में भी सभी उम्मीदवार पास हो जाते हैं।
दांतों की जांच (Teeth Test)
इसमें उम्मीदवारों के टूटे हुए दांत देखे जाते हैं। अगर किसी उम्मीदवार के दो या चार दांत टूटे हुए हैं तो सामान्य रूप से चयनित कर लिए जाते हैं लेकिन अगर किसी उम्मीदवार के उससे अधिक दांत टूटे हैं या डांट ही नहीं है तो अयोग्य घोषित किया जा सकते हैं।
हाथों की जांच (Arm Test)
पैर की तरह ही हाथों की जांच की जाती है। इसमें अगर किसी उम्मीदवार के हाथ पहले टूटे हुए थे और अब ठीक हैं या किसी उम्मीदवार के हाथ टेढ़ा है लेकिन फिर भी वह गण आराम से फायर कर सकते हैं तो उन्हें चयन में कोई परेशानी नहीं होगी।
Bihar Police Medical Test 2025: महत्वपूर्ण टिप्स
बिहार पुलिस मेडिकल टेस्ट में भाग लेने से पहले उम्मीदवार अपने ब्लड प्रेशर, रक्त और मूत्र की जांच कराकर उसमें सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं। अधिक मात्रा में पानी पीने से रक्त और मूत्र की सामान्य बीमारियां ठीक हो जाती है। पैरों के बीच के डिस्टेंस (नौकनी) अगर ज्यादा है तो एक पैर पर दूसरे पर को रखकर एक और मुंह करके सोना चाहिए। डिस्टेंस काम है तो दोनों पैरों के बीच तकिया रख के सोना चाहिए। कान और नाक की सफाई निरंतर करते रहें। इन कुछ टिप्स से आप मेडिकल टेस्ट आसानी से पास कर सकते हैं।
Bihar Police Medical Test 2025: महत्वपूर्ण लिंक
Bihar Police Official Website | SSC Hawladar Physical Test |
Blackboard Times Home Page | Join Telegram Group |