UP Police Medical Test 2025: यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी लाख उम्मीदवार करते हैं। लेकिन फिर भी सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता तथा मानक परीक्षा के बारे में ही पता होता है। जबकि उप पुलिस आरोग्य की ओर से कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारी मौजूद होती है। अगर आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर जाने के लिए तैयारी में लगे हैं और सोच रहे हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या चेक होता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार रूप से जानेंगे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या चेक किया जाता है। कई बार जानकारी के अभाव के कारण उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर योग्य होने के बाद भी तैयारी नहीं करते हैं। क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं मेडिकल टेस्ट में शारीरिक अंगों के कारण उन्हें छठ ना दिया जाए। उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।
UP Police Medical Test 2025: जरूरी सूचना
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा पास करने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट को लेकर बिल्कुल भी डरना नहीं है इस बात का ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि मेडिकल टेस्ट सामान्य होता है। कई बार यहां सेंटर पर निर्भर करता है कि आपका मेडिकल टेस्ट समान रूप से लिया जा रहा है या कठिन रूप से। आपको बता दे कि आपका मेडिकल टेस्ट आपकी पोस्टिंग जिस क्षेत्र में होगी इस क्षेत्र के किसी मेडिकल संस्थान में लिया जाएगा।
UP Police Medical Test 2025: यूपी पुलिस मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या चेक होता है?
चलिए एक-एक कर जानते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट में कौन-कौन से टेस्ट होते हैं और आप इन्हें पास करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
लंबाई (Height)
यूपी पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट में सबसे पहले आपका लंबाई माप जाएगा। फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की लंबाई सामान्य रूप से मापी जाती हैं। मेडिकल टेस्ट के दौरान लंबाई मुख्य रूप से मापा जाता है। अगर आपकी लंबाई निर्धारित लंबाई से काफी कम होती है तभी आप छाटे जाते हैं। लेकिन यहां पर भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 100 में से मात्र 2 से 4 अभ्यर्थी ही लंबाई में छटाते हैं।
रक्त और रक्तचाप जांच (Blood and Blood Pressure Test)
रक्त और रक्तचाप की जांच आपके मेडिकल सेंटर पर निर्धारित करेगा कि लिया जाता है या नहीं। रक्तचाप 120/80 होता है लेकिन अगर आपका इसे थोड़ा अधिक किया जाए कम है तो भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। रक्त जांच में शरीर में इन्फेक्शन और बीमारियों के टेस्ट ली जाती है।
छाती की चौड़ाई (Chest width)
फिजिकल टेस्ट के दौरान छाती की लंबाई सामान्य रूप से माफी जाती है। लेकिन मेडिकल टेस्ट के दौरान छाती की चौड़ाई मुख्य रूप से मापी जाती है अगर यहां पर आपकी छाती की चौड़ाई कम होती है तो आपको चाटने के बजाय इसे बढ़ाने के टिप्स बताए जाते हैं।
आंखों की जांच (Eye Test)
यूपी पुलिस मेडिकल टेस्ट में आंखों की जांच मुख्य रूप से ली जाती है। निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष वाले उम्मीदवार सामान्य रूप से पास कर जाते हैं। आंखों की जांच में लगभग सभी उम्मीदवार पास कर जाते हैं। लेकिन कलर ब्लाइंडनेस वाले उम्मीदवार को और योग्य घोषित कर दिया जाता है।
नाक और कानों की जांच (Nose and Ear Test)
इसमें उम्मीदवारों के नाक और कानों में गंदगी की जांच की जाती है। नाक की टेस्ट में उम्मीदवारों से स्मेल सुनने की क्षमता को जांचा जाता है। वही कानों में सुनने की क्षमता की जांच करने के लिए एक स्प्रिंग टाइप के तार को कान के पास बजाकर यह पूछा जाता है कि क्या आपको यह आवाज सुनाई दे रहा है। यहां पर सभी अभ्यर्थी हां बोलकर पास कर जाते हैं।
हाथ और पैरों की जांच (Hand and Foot Test)
अगर किसी उम्मीदवार के हाथ पहले से टूटा हुआ था, टेढ़ा है या हाथ में 6 उंगली है या एक उंगली कटी हुई है तो ऐसे उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। अगर किसी उम्मीदवार के हाथ टेढ़ा है और फिर भी वह गन फायर आसानी से कर पाते हैं तो उनका सिलेक्शन होने की संभावना अधिक होगी। वहीं पैरों की जांच में दोनों पैरों के बीच के डिस्टेंस यानी की नौकनी देखी जाती है और फ्लैट फुट तलवे के बीच के गैप को देखा जाता है।
दांतों की जांच (Tirth Test)
इस टेस्ट में उम्मीदवारों के दांतों की साफ सफाई और कितने दांत टूटे हैं देखे जाते हैं। अगर किसी उम्मीदवार के दांत दो या चार के करीब टूटा हुआ है तो समान रूप से उनका चयन हो जाता है लेकिन अगर किसी उम्मीदवार के दांत टूटे हैं या बिल्कुल भी नहीं है तो उन्हें अयोग्य घोषित किया जाएगा।
UP Police Medical Test 2025: महत्वपूर्ण टिप्स
लंबाई : अगर किसी उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के दौरान लंबाई पर थोड़ी सी भी शक है तो मेडिकल टेस्ट से पहले अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज कर सकते हैं या कई तरह की दवाई आती है जिससे लंबाई बढ़ाया जा सकता हैं। यह चीज अपना कर अपनी लंबाई जरूर बढ़ा ले ताकि मेडिकल टेस्ट में अयोग्य घोषित न हो।
रक्त और रक्तचाप : अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका ब्लड में किसी भी प्रकार की इंफेक्शन है तो आप मेडिकल टेस्ट से पहले ही इसकी जांच कर ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर आपका ब्लड प्रेशर कम या अधिक है तो इसे भी डॉक्टरों की सलाह से सामान्य किया जा सकता है।
हाथ और पैर : अगर आपके हाथ में छह उंगली है या अपने टैटू कर रखा है तो इन दोनों को ऑपरेशन की मदद से ठीक किया जा सकता है। अगर आपके पैरों के बीच का डिस्टेंस नौकनी कम है तो दोनों पैरों के बीच तकिया लगाकर एक और घूम कर सोए। अधिक है तो एक और घूम कर एक पर को दूसरे पर के ऊपर रखकर सोए। इससे आपके पैरों के बीच के डिस्टेंस में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद आपकी पोस्टिंग इस क्षेत्र में होगी जहां आपने मेडिकल टेस्ट दिया था। ऊपर दिए गए मेडिकल टेस्ट की जानकारी के बाद आप यूपी पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल टेस्ट से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको मेडिकल टेस्ट में किसी भी प्रकार की परेशानी है तो उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
UP Police Medical Test 2025: महत्वपूर्ण लिंक
UP Police Official Website | Bihar Police Medical Test |