SSC GD Expected Cut off 2025: परीक्षा खत्म होने के साथ परीक्षार्थी को सिलेक्शन की हो रही चिंता

SSC GD Expected Cut off 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से प्रारंभ हुई थी। अब परीक्षा खत्म होने की कगार पर है। लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा समाप्ति पूरे बढ़ रही है उम्मीदवारों के मन में सिलेक्शन की चिंताएं बढ़ रही है। वह सोच रहे हैं कि इस बार एसएससी जीडी का कट ऑफ क्या रहेगा। अगर आप भी एसएससी जीडी कांस्टेबल में अपने चैन को लेकर चिंतित है और जानना चाहते हैं की कट ऑफ क्या रहेगा तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे के अभी हाल ही में आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल का कट ऑफ क्या रहेगा। कितने नंबर वाले स्टूडेंट का चयन होगा और पिछले वर्षों के कट ऑफ क्या रहा था और इस वर्ष कट ऑफ क्या रहेगा। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट उम्मीदवार एसएससी के अधिकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

SSC GD Expected Cut off 2025: इस बार कितना जा सकता है कट ऑफ

SSC GD Expected Cut off 2025: परीक्षा खत्म होने के साथ परीक्षार्थी को सिलेक्शन की हो रही चिंता

आपको बता दे की किसी भी परीक्षा का कट ऑफ मुकता तीन फैक्टर पर निर्भर करता है। पहला परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या, दूसरा कुल पदों की संख्या और तीसरा परीक्षा का स्तर। इन तीनों फैक्टर को एनालिसिस करने के अलावा पिछले वर्षों के कट ऑफ अभी एनालिसिस किया जाता है उसके बाद ही एक्सपोर्ट्स द्वारा फाइनल कट ऑफ तैयार किया जाता है।

अभी तक एसएससी जीडी का आधा परीक्षा खत्म हुआ है और इस परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार परीक्षा में प्रश्नों के स्तर को देखकर कट ऑफ का अंदाजा लगा रहे हैं जिससे उन्हें लग रहा के इस वर्ष कट ऑफ काफी अधिक जा सकती है। उनके चिंता को कम करने के लिए कुछ एक्सपोर्ट द्वारा तैयार किया गया एक्सपेक्टेड कट ऑफ हम नीचे दर्शा रहे हैं। जिसे पिछले वर्षों की कट ऑफ और इस वर्ष के परीक्षा में प्रश्नों के स्तर को एनालिसिस कर तैयार किया गया है। जिसे आप कैटेगरी के अनुसार नीचे देख सकते हैं।

SSC GD Expected Cut off 2025: अपेक्षित कट ऑफ

वर्ग पुरुष महिला
सामान्य 145 -155 130 – 135
ओबीसी 130 – 140 120 – 125
ईडब्ल्यूएस 135 – 145 125- 130
एससी/ एसटी 120 – 130 110 – 120

SSC GD Expected Cut off 2025: पिछले वर्ष का कट ऑफ

पिछले वर्ष एसएससी जीडी कांस्टेबल के परीक्षा का ऑल ओवर कट ऑफ कैटिगरी के पुरुष उम्मीदवारों के सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 153.56, अत्यंत पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 152.28, अनुचित तथा अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 148.21 तथा 143.65 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 151.15 थे।

वहीं महिलाओं उम्मीदवारों के बात करें तो सामान्य वर्ग में महिला उम्मीदवार की कट ऑफ 146.53, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 144.4, अनुसूचित जाति वर्ग की उम्मीदवारों के लिए 138.20 वहीं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 130.27 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 143.07 कट ऑफ रही थी।

SSC GD Expected Cut off 2025: मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों के चैन के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स पहले ही निर्धारित कर देता है। जिससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए उत्तीर्ण माना जाता है। लेकिन जो उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन्हें अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाता है। एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स नीचे देख सकते हैं।

कैटिगरी क्वालीफाइंग मार्क्स
सामान्य वर्ग 30%
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस 25%
एससी/ एसटी 20%

SSC GD Expected Cut off 2025: महत्वपूर्ण लिंक्स

SSC Official Website  Blackboard Times Home Page

Leave a Comment

Floating Social Buttons WhatsApp Icon Telegram Icon